कल्याण सिंह की प्रतिमा के लिए लोधी समाज ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
संजय कुशवाहा
आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में लोधी समाज ने महापौर नवीन जैन को कैला कोल्ड चौराहा फ़तेहाबाद रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा लगाने व उक्त चौराहे का नाम बाबूजी कल्याण सिंह करने के सम्बद्ध में ज्ञापन दिया।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि बाबूजी सर्व समाज के नेता थे। उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में सबका साथ सबके विकास के सिद्धांत पर रहकर काम किए।उनकी कथनी करनी एक थी।
भारतीय राजनीति में उनके जैसा व्यक्तित्व विरलय ही होता है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से समस्त लोधी समाज के जनभावनाओ से महापौर जी को अवगत कराया की कैला कोल्ड चौराहे का नाम बाबूजी कल्याण सिंह चौराहा हो व उक्त चौराहे पर बाबूजी की भव्य प्रतिमा लगे।
महापौर नवीन जैन ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द बाबूजी की प्रतिमा आगरा में स्थापित की जाएगी।
क्षेत्रीय महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा व पार्षद बबलू लोधी ने कहा कि बाबूजी हमेशा अपने एतिहासिक फ़ैसलों के लिया याद किए जाते है उनकी प्रतिमा आगरा में लगना सभी के लिए गौरव की बात होगी। पार्षद दल के उपनेता मोहन सिंह लोधी ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह भारतीय राजनीति में एक अलग स्थान रखते थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक रहने के बाबजुद उनके दामन पर एक दाग तक नही था।कैला कोल्ड चौराहे का नाम बाबूजी के नाम पर रख कर ये उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय आनंद लोधी,पार्षद दल उपनेता मोहन सिंह लोधी, क्षेत्रीय महामंत्री बबलू लोधी, पीतम सिंह लोधी, ज़िलामंत्री भाजपा डॉ सुनील राजपूत, प्रदेश मंत्री युवा महासभा अभिषेक लोधी, मंडल उपाध्यक्ष भूरी सिंह राजपूत आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें