सोमवार तक अतिक्रमण नही हटा तो खैर नही:अमरेश पाल

 

संजय सिंह

गोरखपुर। शहर के वार्ड नं 40 दीवान बाजार में डीबी इंटर कालेज के पीछे गंदगी का अंबार है। यहां के निवासी कोरोना के साथ साथ फैल रहे डेंगू के बीमारी से डरे हुए हैं।नगर निगम की कार्यप्रणाली से काफी नाराज हैं।साफ सफाई की व्यवस्था केवल कोरम पूरा करने जैसा है। गंदगी से दुर्गंध इतनी की 500 मीटर के एरिया के लोग परेशान हैं। वही पतली सड़क पे यहां हुई अतिक्रमण से आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। एक एक करके कई दुकानें सड़क के सटे नालियों पर खुल गयी हैं।

तमाम परेशानियों से घिरे यहां के निवासियों ने नगर आयुक्त से शिकायत की तो नगर आयुक्त खुद न आके यहां की स्थिति को देखने लेखाधिकारी अमरेश पाल को भेजा।अमरेश पाल यहां की स्थिति देख हतप्रभ रह गए।दीवान बाज़ार शौचालय,कूड़ा पड़ाव और यहां हुए अतिक्रमण को देख अतिक्रमण कारियो पर बिफरे।कहा रविवार तक अगर अतिक्रमण नही हटा तो खैर नही।वही तत्काल साफ सफाई कराने का आदेश दिया। भविष्य में गंदगी न हो इसकी व्यवस्था करने को कहा। मौके पर सौरभ,डॉ अशोक अग्रवाल,श्री प्रकाश गुप्ता ,अनिल कुमार,मनोज गौण, विजय कनौजिया,गोपाल जैसवाल सहित सफाईकर्मी, सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ