रईस उद्दीन के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
परिजनों से की मुलाक़ात
संजय गोस्वामी
आगरा। पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन के आवास धोलपुर हाउस पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुँचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके परिजनों से की मुलाक़ात, रईस उद्दीन के पुत्र महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स को दी सांत्वना और कहा तुम अपने पिता की तरह मेहनत करो और आगे बड़ों पूरी समाजवादी पार्टी तुम्हारे साथ खड़ी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी ने यहाँ रईस उद्दीन के पार्टी के साथ बिताय पलों की बड़ी स्क्रीन पर पुरानी यादें देखीं और मौजूद सभी नेतागणो को बताया के समाजवादी पार्टी का आगरा में पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 1996 में भी रईस उद्दीन के कार्यकाल में हुआ और अब तक का आख़िरी राष्ट्रीय अधिवेशन 2017 में भी रईस उद्दीन के कार्यकाल में हुआ। उनके जाने से पार्टी को बहोत क्षति हुई है वह पार्टी के काफ़ी सीन्यर लीडर थे, अब तुम्हें अपने परिवार के साथ पार्टी को भी देखना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें