धूमधाम से मनाया जाएगा हिंदी दिवस
सुजाता मौर्या
अयोध्या। विगत वर्षों की भाँति इस बार भी आगामी 14 सितम्बर को "हिन्दी दिवस" हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के तत्वावधान में उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर आई. टी. आई.बेनीगंज फैज़ाबाद अयोध्या के सभागार में आयोजित संगोष्ठी, सम्मान समारोह की तैयारियों को आज श्रृंगार हाट अयोध्या स्थित रघुनाथ भवन वैद जी के मंदिर में सम्पन्न संस्थान की बैठक में अंतिम रूप दिया गया,तथा कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु कई समितियों का गठन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री व बैठक का संचालन कर रहे डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य ने बताया कि स्वागत समिति में दिनेश कुमार सिंह वत्स,पवन पाण्डेय, काजल पाठक, डॉ0 सोनी शर्मा,अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ल, मीडिया प्रबन्धन समिति में अमरनाथ वर्मा, अनुराग मिश्र, महेंद्र त्रिपाठी, आचार्य स्कन्द दास, जलपान व्यवस्था समिति में अजय कुमार मौर्य, रामजी कुशवाहा, गीतकार अवधराज मौर्य, मंच संचालन समिति में कु.अपूर्वा शुक्ला, दीपचंद्र राही, विंध्यवासिनी शरण पांडिया शामिल हैं।
बैठक में अपने आशीर्वचन देते हुए राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि हिन्दी हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को संजोकर सुरक्षित रखे हुए है, भारत सरकार को चाहिए मातृभाषा हिन्दी को यथाशीघ्र राष्ट्रभाषा घोषित करे, तभी देश का वास्तविक उत्थान होगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साहित्य प्रेमियों में निखिल पाण्डेय, कविराज दास, आचार्य नारायण मिश्र, महेंद्र उपाध्याय, शैलेन्द्र ठाकुर, विमला पाण्डेय, गीता मिश्रा, लक्ष्मी पाण्डेय, गुड़िया त्रिपाठी, सौरभ शर्मा, म.राम मिलन शरण शास्त्री, राजेश कटियार, धर्मेंद्र गुप्ता, श्रीनिवास शास्त्री, आदि प्रमुख साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ वर्मा ने की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें