गोरखपुर की दीक्षा सिंह ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में लहराया परचम

 


वशिष्ठ मौर्य 

गोरखपुर | सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर ए. के सिंह की ज्येष्ठ पुत्री कुमारी दीक्षा सिंह ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में 400 अंकों में से 305 अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। वैसे तो श्री ए. के सिंह का मूल निवास स्थान ग्राम व पोस्ट बरदगुनिया (छगाँवा) जनपद देवरिया है लेकिन भारतीय दूतावास काठमांडू, नेपाल (मिलिट्री विंग) में कार्यरत होने के समय दीक्षा सिंह का जन्म नेपाल में हुआ और शिक्षा-दीक्षा उनके पोस्टिंग स्थलों पर ही संपन्न हुई।


दीक्षा सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सुबाथू (शिमला) एवं केंद्रीय विद्यालय गांधीनगर में हुई तत्पश्चात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर में हुई। दीक्षा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, दादाजी (स्वर्गीय श्री रामदास सिंह), दादी जी (स्वर्गीय श्रीमती चंपा देवी), बड़े पिताजी बाघंबर सिंह, बड़ी माता जी श्रीमती उषा सिंह, माताजी श्रीमती मीना सिंह एवं पिता श्री ए के सिंह, बहन सुष्मिता सिंह एवं भाई कृष्णा प्रताप सिंह एवं समस्त रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों को दिया है। दीक्षा सिंह के पिता श्री ए के सिंह जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति के बाद वर्तमान में हेड पोस्ट ऑफिस गोरखपुर में कार्यरत हैं याद करते हुए कहते हैं कि सेना में कार्यरत होने के कारण वह अपना समय बच्चों को नहीं दे पाए लेकिन उनकी बच्ची ने माता के कुशल मार्गदर्शन में इस सफलता को प्राप्त किया जिससे पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वर्तमान में दीक्षा सिंह एवं उनका पूरा परिवार वैष्णव पुरम महेरवा की बारी गोरखपुर में निवास करता है |

टिप्पणियाँ