आगरा कि बेटियों का हुआ सम्मान
आगरा। आज़ सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय सभागार, शिवपुरी, बल्केश्वर में पढ़ाई के साथ-साथ सह गतिविधियों में अव्वल रहने वाली आगरा की राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन प्रतिभाशाली बेटियों को महामेधा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के लिए ड्रॉइंग एंड पेंटिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित अलीशा राघव, खेल के क्षेत्र में जूनियर वर्ग की नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप आयुशी शर्मा और रंगमंच के क्षेत्र में ज़ी टीवी पर धूम मचा चुकी रुद्रा रघुवंशी को चुना गया है।
इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया जैसे मुरारी लाल गोयल संस्थापक श्रीमती सुमन गोयल महाकाली धर्माथ ट्रस्ट की प्रबंधक मनमोहन चावला रविकांत चावला प्राचार्य मोहिनी तिवारी अनिरुद्ध राघव अभिलाषा सिंह निलेश कुमार शर्मा प्रभजोत कौर आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन डॉक्टर पिंकी भारद्वाज ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें