विभाग को चूना लगाना पड़ा भारी, जेल जाने की शुरू हुई तैयारी

खराब गाड़ियों के नाम से 744 लीटर डीजल किया गया था चोरी 

विशेष संवाददाता 

लखनऊ राजधानी में नगरनिगम की खराब गाड़ियों के नाम पर भरवाया जा रहा था डीजल बाकायदा पर्ची कटवाकर कंडम गाड़ियों के नाम से तेल हो रहा था चोरी सूत्रों की माने तो जुलाई महीने में दो खराब गाड़ियों के नाम से 744 लीटर डीजल किया गया था चोरी जांच में दौरान दोषी पाए गए ड्राइवर सैयद हसन और प्रदीप कुमार पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने दर्ज कराया मुकदमा इस मामले में निगम के सफाई निरीक्षक मोहम्मद नईम पर भी है शक की सुइयां संबधित पेट्रोल पंप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है




टिप्पणियाँ