भाजपा की योगी सरकार में अपराधी और पुलिस बेलगाम -अखिलेश यादव

संजय मौर्य

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में पुलिस द्वारा होटल में चेकिंग करने के नाम पर नगर के व्यापारी मनीष गुप्ता द्वारा पुलिस को अपना परिचय पत्र सहित सभी कागजात दिखाने के उपरांत भी गोरखपुर पुलिस द्वारा जबरन चेकिंग करने पर मनीष गुप्ता द्वारा विरोध करने पर पुलिस द्वारा व्यापारी को जबरन पीट-पीटकर हत्या करने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव ने व्यापारी मृतक मनीष गुप्ता के निवास बर्रा गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृतक परिवार के निवास पहुंचने पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको ढाढश बधाई तथा पीड़ित परिवार को दुख सहने की ईश्वर से प्रार्थना की तथा समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर पूरा सहयोग करेगी।  अखिलेश यादव ने मृतक के पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया तथा उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा तथा मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने तथा मृतक की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की मृतक मनीष गुप्ता के हत्यारे पुलिस वालों को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। 

अखिलेश यादव  ने आगे बताया कि भाजपा की योगी सरकार ठोको नीति के तहत कानपुर के व्यापारी व निर्दोष मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई यह एक बहुत दुखद घटना है  ।समाजवादी पार्टी इस दुखद घटना की कटु शब्दों में निंदा करती है भाजपा की योगी सरकार में अपराधी व पुलिस बेलगाम हो गए हैं अपराधी व पुलिस कब किस जगह किसको ठोक कर हत्या कर दें कोई नहीं जानता प्रदेश की जनता भगवान के भरोसे है जनता की देखभाल व सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है प्रदेश में जंगलराज कायम है पूरे प्रदेश में अपराधियों भू माफिया का बोलबाला है। अखिलेश यादव  के साथ समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी विधायक अमिताभ बाजपेई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ