प्रदेश में नए कृषि कानून लागू होने से छीन जाएगी किसानों की जमीन -अविनाश कुशवाहा

भाजपा धन-बल की समर्थक और सामाजिक न्याय की विरोधी -प्रदीप तिवारी 


भाजपा हवा में उड़ने वाली पार्टी प्रदीप तिवारी 

प्रमुख संवाददाता 

सोनभद्र. समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का जनपद सोनभद्र आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. विधानसभा रावटसगंज के धर्मदासपुर में जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हवा में उड़ने वाली पार्टी है. आने वाले समय में बदलाव होने जा रहा है. समाजवादियों ने कह दिया है कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अधिक सीटें मिलने जा रही. भाजपा सरकार जनता को ज्यादा से ज्यादा तकलीफ देने पर आमादा है. 

अभी जितनी महंगाई है उससे ही लोग की कमर टूट गई है. अब उस पर और जोर देने की तैयारी भाजपा सरकार कर रही है. बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन में पेट्रोल,डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के दाम और ज्यादा बढ़ाए जा सकते हैं. सरकार को लग रहा है कि उपभोक्ता ₹1000 का सिलेंडर भी खरीद सकते हैं. भाजपा की जन विरोधी नीतियों से पूरे देश में आक्रोश है l भाजपा सरकार में आदिवासी, मजदूर, किसान, नौजवान, महिलाएं कोई भी वर्ग खुशहाल नहीं है. 

भाजपा सरकार अमीरों की पार्टी है. भाजपा सरकार ने किसानों, छात्रों, व्यापारियों, नौजवानों को धोखा दिया है. केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है. यूपी के विकास मे कमी है और महंगाई काफी बढ़ रही है. अब 2022 में साइकिल के आने पर ही खुशहाली हुआ बदलाव आएगा.


किसानों की बदहाली का मजाक उड़ाते हुए सरकार किसान महोत्सव मना रही है. समाजवादी पार्टी समाजवाद, विकास व खुशहाली चाहती है. श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार हर मायने में विफल है. इसमें आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही मिटा देना चाहती है. भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है. 

जन चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि लाखों किसान आज इकट्ठा हो रहे क्योंकि उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. कृषि कानून लागू हुआ तो किसानों की जमीन छीन जाएगी. भाजपा ने वादा किया था कि उनकी आय व उत्पादन दुगुनी की जाएगी ना तो उत्पादन बढ़ा ना तो आय. डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतें जरूर दुगुनी हो गई जिसका सीधा असर किसान और गरीब जनता पर पड़ रहा है. 

भाजपा सरकार हमेशा किसानों, नौजवानों, महिलाओं को धोखा देने का काम किया है. जन चौपाल को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा आदिवासियों का शोषण करने का काम किया है. भाजपा सरकार मे महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात तो करते हैं किंतु देखा जाए तो वह नौकरी देने नहीं बल्कि नौकरी लेने का काम कर रहे हैं. 

भाजपा सरकार में कोई वर्ग खुशहाल नहीं है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरैशी निर्मल चेरो ओम प्रकाश त्रिपाठी धर्मराज  धागर मुंना धागर राजेश पटेल प्रशांत सिंह सदर अली राज किशोर सिंह कृपा शंकर चौहान ज्योतिष गौतम रामसेवक यादव मानिचंद कनौजिया अनिल कुशवाहा मनोहर यादव राजमणि यादव के साथ विधानसभा रावटसगंज के सभी पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी बूथ पदाधिकारी एवं सम्मानित नेतागण उपस्थित थे.

टिप्पणियाँ