एस्कॉन मंदिर में राजेश खुराना ने बाल गोपाल का किया अभिषेक

 

संजय गोस्वामी 

आगरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रश्मि नगर कमला नगर स्थित बाल गोपाल का अभिषेक किया। कृष्णोत्सव कार्यक्रम में राजेश खुराना ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान श्री कृष्‍ण की कृपा आप और आपके पूरे परिवार पर सदा बनी रहे। 

संकट में जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता हैं,तब भगवान श्री कृष्ण कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देते हैं, इसी का क़ुदरत हैं। सदा मुस्कुराते रहिये। भगवान श्री कृष्ण को कर्म योगी कहा जाता है और उनकी सारी शिक्षा कर्म के इर्द-गिर्द ही घूमती है भगवान कृष्ण ने गीता में भी कहा है। कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन अर्थात कर्म करो और फल की इच्छा मत करो, मुझे मत मानो मेरी मानो। कृष्ण से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का खात्मा करने की प्रार्थना की। 

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जग्गनाथ मंदिर में अध्यक्ष अरविंद स्वरूप प्रभु, महापौर नवीन जैन भाई साहब के साथ भगवान का अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ में प्रमुख समाजसेवी आत्मनिर्भर, एक प्रयास..की संस्थापिका जीवनसँगनी नोनिता खुराना, समाजसेवी जितेंद्र चौहान, आरएसएस विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, वीएचपी के सुभाष ढल, डॉ नेहा सक्सेना व डॉ स्पर्श निगम, समाजसेवी रोहित कत्याल आदि के साथ मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।

टिप्पणियाँ