श्री राम सेवा समिति आगरा की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने पद की शपथ ली गई

संजय गोस्वामी 

आगरा | वाटरवर्क्स स्थित अतिथि वन में आज श्री राम सेवा समिति आगरा की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने पद की शपथ ली गई 



कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु राम के चित्र पर माल्यार्पण कर  एवं दीप प्रज्वलित कर माननीय राहुल प्रताप सिंह परिहार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया ।संस्थापक बॉबी अग्रवाल जौनाई वाले द्वारा मुख्य अतिथि एवं जनप्रिय विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ,पार्षद अमित  ग्वाला, पार्षद विमल गुप्ता,राजकुमार अग्रवाल अध्यक्ष,पत्रकार परिषदको माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। बहन कुंदनिका शर्मा वरी भाजपा नेत्री,गीता सिंह महिला थाना प्रभारी का स्वागत महिला इकाई की श्रीमती नीतू अग्रवाल एवं कुमकुम उपाध्याय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए श्री राम का नाम के जयघोष के साथ साथ दायित्व को पूर्णता इमानदारी एवं सत्यता से निभाने हेतु शपथ ली। मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल द्वारा सभी को शपथ दिलाते आशा वयक्त कि गई  हम सब मिलकर समाज के लिए सेवा करेंगे और समाज सेवा में एक नई मिसाल प्रस्तुत करेंगे।

महिला इकाई द्वारा श्रीराधा जू अष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए ।प्रस्तुत कार्यक्रमों से जन समूह का मन आनंदित एवं भाव विभोर हो गया।संथापक बॉबी जोनई वालो ने सभी से अपेक्षा की गई समाज और समिति के लिए सब पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।

शपथ लेने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता अध्यक्ष,संजय श्रीवास्तव महामंत्री,संजीव विकल कोषाध्यक्ष,सुरेंद्र नरूला मुख्य संरक्षक,अंकुश मंगल संरक्षक,राजीव गर्ग वरी उपाधक्ष्य,सतेंद्र पाठक मंत्री,रवि गोयल सदस्य,उमेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी

ये रहे मौजूद श्रीमती राखी अग्रवाल, अंजू गर्ग, शीतल अग्रवाल,शिवराम सिंघल,दुर्गेश पांडे,महेश निषाद,, अभिषेक अग्रवाल

टिप्पणियाँ