जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल के सामने रखी पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

 


संजय कुशवाहा 

आगरा जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आगरा के सांसद व न्यायिक एवं कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल के सामने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग रखी जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी ने कहा कि जिस तरीके से पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें लगाए जा रहे हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है इसको लेकर एक सुरक्षा कानून बनाया जाए जिससे कि पत्रकार पर फर्जी मुकदमे और उनका उत्पीड़न बंद हो जिसको लेकर आज जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एकजुट होकर सांसद एसपी सिंह बघेल से मांग रही और भविष्य में पत्रकारों पर कोई भी फर्जी मुकदमा काम ना हो पाए इसको लेकर भी विचार विमर्श किया एसोसिएशन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि संविधान का चौथा स्तंभ होने के बाद भी हम लोगों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है और हम आपसे आशा करते हैं कि आप हम लोगों को पत्रकार सुरक्षा पत्रकार बीमा योजना पत्रकार आवास योजना का लाभ दिलाने में हमारी मदद करेंगे हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप हम पत्रकार साथियों की मदद करेंगे और हमें भी चौथा स्तंभ कहलाने में गर्व महसूस होगा । एसोसिएशन के मुख्य रूप से उपस्थित रहे अध्यक्ष कपिल गौतम उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी मीडिया प्रभारी इजहार अहमद संगठन मंत्री राशिद हुसैन रविंद्र सिंह मंत्री जितेंद्र सिंह लीगल एडवाइजर विवेक गौतम अनिल शर्मा जीशान अहमद राजकुमार संजय सागर लवी सिंह प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे!

टिप्पणियाँ