एत्माद्दौला क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार को गोलियों से भूना
संजय गोस्वामी
आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार को नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शाम करीब 4:00 बजे आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर आगरा की ओर जाते समय थाना एत्मादपुर क्षेत्र के भागूपुर ओवर ब्रिज पर अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक के सीने में 3 गोलियां लगी है तो वही चौथी गोली बाइक की पेट्रोल टंकी में लगी है।
युवक की हत्या की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस के साथ-साथ एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता और सीओ रवि गुप्ता मौके पर पहुच गए। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तो वहीं मृतक युवक आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान रामबाबू पुत्र पॉप सिंह निवासी गांव कोकिन्दा थाना खंदौली आगरा के रूप में हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें