आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दवा माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति जप्त
संजय गोस्वामी
आगरा कमला नगर मैं चार दबा माफिया और सिकंदरा व छता के एक एक माफिया पर कार्रवाई कमला नगर थाने में दर्ज मुकदमे मैं थे आरोपी आरोपियों से बरामद हुई थी करोड़ों की दवाई दबा माफियाओं की कुल 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की गई है आगरा पुलिस ने बुधवार को दवा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में 6 दबा माफिया की 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति जबकि संपत्ति जप्त करने से पहले 4:00 तक पहुंचे एसपी सिटी विकास कुमार ने इलाके में मुनादी करा लोगों को बताया कि दबा माफियाओं ने यह संपत्ति गलत तरीके से बनाई है कमला नगर में चार सिकंदरा व छत्ता थाने में एक दवा माफिया की संपत्ति को जप्त किया गया यह सभी कमला नगर थाने में दर्ज मुकदमों में आरोपी थे एसएससी मुनिराज ने बताया की नशीली दवा की तस्करी में आरोपित सूर्यकांत गुप्ता चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता अनिल सिंधी उर्फ अनिल करिया किशन कुमार अग्रवाल संजीव गुप्ता और अमित मित्तल को दबा माफिया घोषित किया गया है पूर्व में भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे जिनके आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया है गैंगस्टर में 141 के तहत डीएम के आदेश पर आरोपियों द्वारा अपराध से धन कमाकर अर्जित की गई संपत्ति को बुधवार को जप्त किया गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें