उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकओं छात्राओं व महिला आरक्षियों को किया गया सम्मानित
मिशन शक्ति फेज – 3 के अन्तर्गत थाना मवई जनपद अयोध्या अयोजित हुआ शक्ति सम्मान समारोह
सुजाता मौर्या
अयोध्या। थाना मवई परिसर में अयोध्या पुलिस ने मिशन शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगो को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा पीपीटी के माध्यम से मिशन शक्ति फेज 3 के दौरान जनपद अयोध्या में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी व मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारें में लोगो को जागरूक किया गया। एडीजी जोन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के समाज में महत्व के बारे में व महिला सशक्तिकरण, स्वालंबन, सुरक्षा के बारे में चर्चा किया गया व लोगो से अपील की गयी कि इस मिशन में बढचढ़कर हिस्सा लें व इसे सफल बनाये।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालिकाओं/छात्राओं व महिला आरक्षियों को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारीगणों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस.एन. साबत, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या डा0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, सीडीओ श्रीमती अनीता यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें