सिख समाज ने शोक सभा कर महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित की


प्रियंका सिंह 

प्रयागराज (नैनी) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं बाघमबरी पीठ के महंत नरेंद्र गिरी की आकस्मिक निधन पर नैनी में सिक्ख समाज ने शोक सभा का आयोजन कर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रख वाहे गुरु के चरणों में सभी ने अरदास कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज अध्यात्म जगत के जगमगाते सितारे थे जिनकी मृत्यु से धार्मिक एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति हुई है उनका जीवन धर्म के उत्थान के लिए समर्पित रहा.

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि वह निर्भीक, हसमुख मुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के चलते वह हर धर्म, वर्ग के लोंगो के बीच लोकप्रिय थे। उनकी मृत्यु से बहुत दुखी हूं उनकी मृत्यु से अध्यात्म जगत के रिक्त स्थान की पूर्ति असंभव है. शोक प्रकट करते हुए सभी ने वाहे गुरु के चरणों में अरदास की पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और पूरे विश्व में चाहने वाले इनके भक्तों, अनुयायियों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें श्रद्धांजलि सभा में परविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, मौलाना इंतखाब आलम, जगजीत सिंह गोल्डी, अनिल सेठी, रमन, चरण जीत सिंह, हरमन जी सिंह, सरदार पतविंदर सिंह सहित अन्य सामाजिक, साहित्यकार, कवि उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ