धूम धाम से मनाया लड्डू गोपाल का छठी महोत्सव

संजय गोस्वामी 

आगरा। पंचवटी परिवार सखियों  ने राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण  पंचवटी कालोनी ताजनगरी पर पण्डित गिरीश उपाध्याय द्वारा  बाल क्रष्ण लड्डू गोपाल भगवान जी को पंचाअमृत मे स्नान कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर श्र्ंगार किया सखियों ने ढोलक की थाप पर नाचते हुवे बधाई गीत गाये। 

लल्ला जन्म सुन आई जसोदा मैया दे दो बधाई, छठी है श्याम सुन्दर की बधाई हो बधाई मुकट सिर मोर पंखनका गले जय माल है मुरलिया हाथ शोभित, पूरे मन्दिर को भव्य रोशनी रंगीन गुब्बारो से सजाया खूब बधाईयो का सिलसिला चलता रहा गोपाल जी नेक कर नजर उतारी पंचवटी परिवार ने ठाकुर जी को भोग लगा प्रसाद सभी मे वितरण हुवा  सुमन चाहर, उमा सिंह, चांदनी भोजवानी, स्वाती मेहंदीरत्ता, ममता चौहान, अनुराधा, मन्जू शर्मा, कल्पना, सन्जू, पूनम चौहान, हेमा, राजकुमारी, क्रष्णा, रीनू, प्रभा, गीता आहुजा, पूजा जैन, संतोष, समस्त पंचवटी सखिया मौजुद रही।

टिप्पणियाँ