खेत खलिहान कुटीर उद्योग बचाओ,रोजगार दो किसान -नौजवान पटेल यात्रा

मनोज मौर्य 

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में नौजवानों के साथ-साथ किसानों की भी अहम भूमिका होगी प्रदेश अध्यक्ष








समाजवादी कार्यकर्ताओं ने नरेश उत्तम पटेल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया

उत्तर प्रदेश । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सदस्य विधान परिषद द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2021 से दिनांक 31 अक्टूबर 2021 तक ‘‘खेत-खलिहान-कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो किसान-नौजवान पटेल यात्रा’’ के अन्तर्गत आज दिनांक 23 सितम्बर 2021 को नगराम मोड़ पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान एवं विधायक अम्ब्रीष सिंह पुष्कर के नेतृत्व में जिला लखनऊ के हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा नरेश उत्तम पटेल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। 
किसान-नौजवान पटेल यात्रा नगराम मोड़ से टिकरा, मस्तीपुर, फत्ते खेड़ा, बिन्दौवा, गौरा मोड़, मोहनलालगंज, खुजौली बाजार, नई जेल, षिवलर, गोसाईंगंज चैराहा, बिरूहा तिराहा होते हुए कबीरपुर लाॅन गोसाईंगंज में जनसभा कर नरेश उत्तम पटेल ने उपस्थित सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में नौजवानों के साथ-साथ किसानों की भी अहम भूमिका होगी। साथ ही पटेल समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद किसान-नौजवान पटेल यात्रा खुर्दही बाजार (यूको बैंक) होते हुए अर्जुनगंज में समापन हुआ।   

टिप्पणियाँ