बहुत हुआ महिला उत्पीड़न अब बदलेंगे सरकार-सरोज यादव

 


2022 की चली हवा झकझोर!

 महिलाएं चली सपा की ओर!!

सुजाता मौर्या 

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव की अध्यक्षता में  पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में "महिला कार्यकर्ता सम्मेलन" का आयोजन किया गया जिसका संचालन महासचिव ने किया। श्रीमती सरोज यादव ने आई हुई सभी महिला साथियों का, बहनों का, माताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी रखने वाली हम महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता है एक तरफ बीजेपी सरकार "पढ़ाओ बेटियां बचाओ बेटियां," नारी सशक्तिकरण जैसे स्लोगन के साथ जनता के बीच हैं आती है और दूसरी तरफ इन्हीं की सरकार में महिलाओं का शोषण दुराचार अत्याचार बढ़ रहा है बहनों अब हमे समझने की जरूरत है हम महिलाएं अगर सृष्टि की जननी है तो अपने देश को भी चला सकते है। सरोज यादव ने कहा की   महंगाई चरम पर है इस पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी गरीब की थाली का निवाला छीनने का काम किया जा रहा है महंगाई बढ़ने से ना केवल गरीब वर्ग बल्कि सामान्य वर्ग भी आहत हो रहा है गैस के गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है खाद्य पदार्थों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में गरीब व्यक्ति क्या खाएगा क्या बचाएगा अभी समझ से परे हो रहा है, बीजेपी सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा की इस सरकार के कार्यकाल में केवल पूंजी पतियों पर ध्यान रखा गया और गरीबों को किनारे कर दिया गया यही नहीं युवाओं के लिए युवाओं को रोजगार का साधन नहीं बेरोजगारी के चलते आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है युवा। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने कहा की समाजवादी पार्टी सर्व समाज की बात करती है राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं उनका नारा है सबका साथ सबका विकास इन्हीं नारों के साथ वह आगामी विधानसभा चुनाव में हर जाति वर्ग के लोगों को नेतृत्व देने का कार्य करेंगे जिससे सबका विकास हो सके। आज "महिला कार्यकर्ता सम्मेलन"के माध्यम से हर वर्ग को पार्टी के जनकल्याणकारी नीतियों चाहे वह कन्या विद्याधन हो विधवा पेंशन योजना युवाओं को लैपटॉप वितरण हो रोजगार हो किसान बीमा योजना हो ऐसी सैकड़ों योजनाएं जनहित में चलाई गई थी लेकिन वर्तमान सरकार ने सभी योजनाओं को विकलांग कर दिया है प्रदेश उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी  ने अखिलेश यादव की चुनावी योजनाओं को बताते हुए कहा कि जब सरकार आएगी तो गरीबों को मुफ्त आवास 10 लाख युवाओं को रोजगार सभी का 300 यूनिट बिजली  फ्री 15 करोड़ महिलाओं को 15 सौ रुपए पेंशन,शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र आदि ऐसी तमाम जनहित योजनाएं लागू की जाएंगी। 

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन  ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है सभी लोग परेशान है चाहे वह किसान हो युवा हो बढ़ती महंगाई ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है।

इस मौके पर गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, उपाध्यक्ष बाबूराम वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव, पप्पू हलीम, शिव बरन, अमृत राजपाल, निशा खान बिंदा सैनी मुन्नी देवी समय सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ