उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रयागराज के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा का उद्घाटन



कार्यालय संवाददाता 

आगरा।  कुलपति सीमा सिंह कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले कुल 7 जिलो जैसे आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज के 102 अध्ययन केंद्रों के समन्वयक व प्राचार्यो की एक दिवसीय कार्यशाला दूरस्थ शिक्षा समकालीन स्थिति एवं संभावनाएं विषय पर मीडिया सेंटर हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फरह मथुरा में आयोजित हुआ। 

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्व विद्यालय की वेबसाइट को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया गया है शिक्षार्थी सहायता सेवा के अंतर्गत विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर शिक्षार्थियों का कोना, स्टूडेंट काॅर्नर निर्धारित किया गया है जिसमें हर तरह की जानकारियां उपलब्ध है, कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने कोरोना काॅल में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सभी विषयों की वीडियो क्लासेज को ऑनलाइन किया है लोकप्रिय विषयों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग का कार्य लगातार चल रहा है विश्वविद्यालय ने महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना करके ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के द्वारा स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया है जिसके साथ ही क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ पर परिवार परामर्श केंद्र की स्थापना की गई है विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता सुनिशचयन प्रकोष्ठ  सी आई क्यू ए द्वारा छात्रों की सहायता हेतु एफ ए क्यू एस पुस्तक का तैयार की  गयी है 

इस पुस्तका  में अक्सर पूछे जाने वाले लगभग 200 प्रशनो  को समाहित किया गया है जिसमें छात्रों के मन में उठने वाले अधिकांश प्रश्वनो  का जवाब इस पुस्तक में दिया गया है कुलपति प्रोफ़ेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जेल में बंद कैदियों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की है इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं औरप्रदेश की जेलों में आशा के अनुरूप कैदियों ने प्रवेश लिया है कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने करोना काल में ऐसे शिक्षार्थी जिनके माता-पिता एवं अभिभावक का देहावसान इस महामारी के कारण हुआ है ऐसे नवप्रवेशित शिक्षार्थियों एवं पूर्व से अध्ययनरत शिक्षार्थियों को दो सत्र हेतु निशुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था की है

उन्होंने बताया है कि विश्वविद्यालय छात्रों के पास डिग्री पहुंचाने का कार्य तेजगति से कर रहा है इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने डिजीलाॅकर मैं 22 हजार  डिग्रीयो  को अपलोड किया है पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत ई टेंडरिंग तथा जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री  व्यवस्था लागू की गई है इस कार्यक्रम में इ0 वी0 पी0 शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन विनोद कुमार गुप्ता प्रभारी निदेशक आगरा, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज, मुख्य वक्ता डॉ आर के उपाध्याय, हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी फरह मथुरा, डॉ रेखा सिंह क्षेत्रीय समन्वयक डी0 पी0 सिंह परीक्षा नियंत्रक, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज,   मोहितोष , धीरज रावत, इन्दूभूषण पाण्डेय  वाई  के  गुप्ता, वाइस चेयरमैन शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन  प्रो. वी.के. शर्मा उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ