प्रदेश व्यापी जन समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया 11 सूत्रीय ज्ञापन
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला सिंगरौली के द्वारा प्रदेश व्यापी जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन कई बिंदुओं पर सौंपा गया जो निम्नानुसार हैं-
1. पेसा एक्ट पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र विस्तार) अधिनियम 24 दिसंबर 1996 संविधान के अनुच्छेद 244 के खंड (1) को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए सिंगरौली जिले के विकासखंड बैढ़न के 59 गांव आदिवासी एकीकृत विकास परियोजना कुसमी के अंतर्गत अधिसूचित है अति शीघ्र लागू किया जाए।
2. मध्यप्रदेश में विगत 3 वर्षों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं कराया जा रहा है तत्काल मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जाए।
3. भारत सरकार अविलंब गोंडवाना राज्य का निर्माण करें एवं भील प्रांत का गठन कराया जाए।
4. मध्यप्रदेश में आदिवासी महिलाओं पर लगातार हत्या बलात्कार शोषण की घटनाएं बढ़ती जा रही है सख्त कार्यवाई की जाए-जैसे नेमावर,कटनी,मैहर।
5. टीएसी (आदिवासी सलाहकार परिषद) प्रदेश स्तरीय जिला स्तरीय तत्काल मध्यप्रदेश में गठित कराई जाए।
6. पेट्रोल डीजल गैस एवं घरेलू उत्पादों में अत्यधिक टैक्स कर जीएसटी का भार ग्राहक पर लगा दिया गया है जिसके कारण महंगाई में अत्यधिक वृद्धि हो रही है मंगाई पर तत्काल नियंत्रण लगाया जाए।
7. मध्यप्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को तत्काल रोजगार के अवसर प्रदान कराया जाय।
8. जेपी कोल माइंस मझौली भैंसादरी में भारी ब्लास्टिंग होने के कारण अधिसूचित ग्राम तेंदुआ,बदल माड़ा,बाड़ी झरिया, बंधा,पेड़रवाह, चौपाल झरिया, जिगनहवां ,चटका मेढ़ौली बौधाडाड़ इत्यादि ग्राम ब्लास्टिंग से प्रभावित है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
9. वनाअधिकार अधिनियम 2006-07 का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया जा रहा है जिस कारण वनों में निवासरत अनुसूचित जनजाति एवं परंपरागत वन निवासी वनाधिकार पत्रक से वंचित है जिस पर अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए वनाअधिकार पट्टा वितरण कराया जाए।
10. ग्राम पंचायत क्षेत्र बगैया विकासखंड चितरंगी सिंगरौली मध्य प्रदेश के मेन रोड से हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच मार्ग पीडब्ल्यूडी मार्ग की पुल कई महीनों से क्षतिग्रस्त है जिससे छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा पीडब्ल्यूडी विभाग से तत्काल रोड को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाय।
11. सिंगरौली जिले में नगर निकाय की वर्तमान सीट आवंटन प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति की सीट घटा दी गई है पूर्व में आदिवासी आरक्षित सीट 5 थी जिसे घटाकर 4 कर दिया गया है जो नियंत: गलत है इसे पुनः संशोधित कर अनुसूचित जनजाति की सीट नियंत: पूर्व की भांति कराई जाए।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री माननीय हरेंद्र सिंह मार्को जी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष श्री दल प्रताप सिंह पैगाम जी के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया उक्त कार्यकर्म में उपस्थित रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव माननीय रूप नारायण सिंह पोया जी ,जिला सचिव दरोगा सिंह आयाम ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गा सिंह आयाम, जिलाध्यक्ष कार्यवाहक राम सुभग सिंह पोया,रामदास शाह,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष गोपी चंद त्यागी,रतीभान साकेत,धीर सिंह पोया विधान सभा प्रभारी सिंगरौली, यज्ञनारायण पड़वार ब्लाक अध्यक्ष चितरंगी,श्याम सुंदर सिंह अर्मो ब्लाक संगठन मंत्री,ददोले सिंह पोया ब्लाक अध्यक्ष युवा मोर्चा,नारायण सिंह मरपची,गुलाब सिंह आरमोर,सोनू सिंह उरेती, सुरेन्द्र प्रजापति पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवसर एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें