हीरावती न्यूज़ टाइम्स के संपादक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

 


पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। जबलपुर से कटनी आते समय मंगलवार की सुबह हीरावती न्यूज़ टाइम के संपादक डॉ. दाता देव मिश्रा का पनागर थाना क्षेत्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं श्री मिश्रा का उपचार स्वास्तिक हॉस्पिटल जबलपुर में चल रहा है श्री मिश्रा को सिर के पीछे गंभीर चोटें लगी हैं जो कि वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है अभी तक उनके स्वास्थ्य में विशेष सुधार नहीं हुआ है चोटिल सिर का ऑपरेशन किया जा चुका है टैक्सी वाहन में सवार पिता-पुत्र थे उनके पुत्र दीपांशु मिश्रा को हल्की चोटें आई हैं जो पूरी तरह स्वस्थ हैं मिली जानकारी के अनुसार डॉ दाता देव मिश्रा पुना से अपने बेटे के साथ सिंगरौली वापस आ रहे थे जबलपुर टैक्सी बुक कर बाई रोड कटनी आ रहे थे कि अचानक गाड़ी का ब्रेक स्टेरिंग फेल होने के कारण बिजली के पोल में टैक्सी वाहन टकरा गई पास में स्थित ढाबा के पास खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया जिससे डॉ. दाता देव मिश्रा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं दुर्घटना में घायल होने की सूचना जैसे ही दाता देव मिश्रा के करीबियों व साथी इष्ट मित्रों को लगी सभी ने जल्द स्वस्थ होने की दुआएं अनुष्ठान पूजन कर स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ