सेवा प्रदाता एजैंसी के खिलाफ कार्यवाही -कमल सिंह

 

आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के भविष्य निधि घोटाले को लेकर आयोग करवाएगा

संजय गोस्वामी 

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य माननीय कमल सिंह वाल्मीकि ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं सफाई नायकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने के लिए नगर निगम आगरा के अधिकारियों की बैठक बुधवार को सर्किट हाऊस में ली। 

इस बैठक में प्रमुख रूप से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर अतुल भारती जेडएसओ मुख्यालय महेन्द्र सिंह इंद्रजीत सिंह रामू सागर अमान शहीद स्वच्छता निरीक्षक एम पी सिंह आदित्य पाडण्ये रोहित सिंह आदि एवं कर्मचारियों के प्रतिनिधियों की ओर से विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी अशोक दयाल रोहित सिंह चौहान भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त सोशल मीडिया प्रभारी अंकित सिंह वाल्मीकि रंजीत सिंह नरवार अनिल राजौरिया सुमित चौहान बोबी नरवार संजीव पारस करन खरे विनोद साहू टिंकू पहलवान लालसिंह वाल्मीकि सौनू चौधरी पोचो जीतू मौलाद सुनील बोहरे टिंकू भार्गव जिला अध्यक्ष भाजपा आगरा अनुसूचित मोर्चा कैश कुमार सचान आदि दर्जनों नेताओं ने सदस्य कमल सिंह वाल्मीकि को अवगत कराते हुए बताया कि लगभग पच्चीस वर्षो से स्थाई सफाई कर्मचारियों की एवं अन्य संवर्गो के कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हुई है।

आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के नगर निगम तो भविष्य निधि पूरी दे रहा है परन्तु कर्मचारी के भविष्य निधि के खाते मे किसी के हजार रुपये तो किसी के बारह सौ रुपए कम डाल कर उनका बंदरबाट कर सफाई कर्मचारियों की मेहनत की कमायी को डकार रहे हैं। सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारियों का एत्मादपुर ग्रामीण बैंक का फर्जी लोन दिखाकर उनकी ग्रच्योटी रोक ली है। सफाई कर्मचारी एक साल से नगर निगम और थाने के चक्कर काट कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। क्योंकि उनकी पुत्री की शादी भी पैसे के अभाव में रुक गयी है, सफाई कर्मचारियों की ठंडी वर्दी, सफाई कर्मचारियों एंव सफाई नायकों का ए सी पी का भुगतान, सफाई कर्मचारियों की बस्तियों मे फोगिंग एवं सैनेटाईजैशन कराने, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को बिना नोटिस जारी किये उनको हटाकर उनके स्थान पर अन्य लोगों को सुविधा शुल्क लेकर लगाना। 

इसी तरह से ताजगंज के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी राजेश ने बताया कि वह बारह वर्षौ से काम कर रहा था मेरे दस दिन बीमार होने के कारण छुट्टी लेने के बाद मेरी जगह किसी दूसरे को कार्य पर ले लिया है निलम्बित सफाई कर्मचारियों को बहाली आदि। सभी समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी बोबी नरवार अनिल राजौरिया सुमित चौहान आदि नेताओं ने माननीय कमल सिंह वाल्मीकि से समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की जिसपर बिंदुवार समस्याओं पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर अतुल भारती एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर एक सप्ताह में निराकरण नहीं हुआ तो आप सभी के खिलाफ मुझे शासन को कार्यवाही के लिए लिखना पड़ेगा क्योंकि योगी जी के शासन में सफाई कर्मचारियों का किसी भी तरह से शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस पर अतुल भारती ने कहा कि शैक्षिक योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर नियमानुसार एक माह में चयन समिती बनाकर पदोन्नति कर दी जाएगी। आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के भविष्य निधि घोटाला की जांच करा कर उनके खिलाफ दो सप्ताह में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ए सी पी के लिए चयन समिती बनाकर वरिष्ठता सूची के आधार पर सफाई कर्मचारियों का ए सी पी का लाभ देते हुए भुगतान कर दिया जाएगा ठंडी वर्दी कर्मचारी प्रतिनिधियों को दिखाकर उनका वितरण भी एक माह कर दिया जाएगा। कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए नगर आयुक्त से वार्ता कर नगर निगम में बृहद कार्यक्रम किया जाएगा सफाई कर्मचारियों की बस्तियों मे रोस्टर बनाकर एंटी लार्वा एवं फोगिंग दो दिन बाद से करवाई जाएगी आदि समस्याओं के निराकरण कराने के आश्वासन पर कर्मचारी प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने कमल सिंह वाल्मीकि जिन्दाबाद के नारे लगाकर हौसला आफजाई की साथ ही नगर निगम अधिकारियों को चेतावनी भी दी की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कर्मचारी आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

टिप्पणियाँ