पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार



घटना मे प्रयुक्त पिस्टल,तमंचा,जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद


रवि मौर्य 

 अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी बीकापुर के निकट पर्यवेक्षण मे मंगलवार  को प्रभारी निरीक्षक बीकापुर व प्रभारी स्वाट टीम मय हमराही के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अन्तरजनपदीय शातिर लुटेरे / अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान चौरे बाजार से मोतीगंज जाने वाली रोड पर वहद ग्राम निधियावा के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, इस घटना मे पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले दो शातिर लुटेरे अपराधी विजय बरवार पुत्र मुन्ना बरवार निवासी छपवा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा व दिनेश बरवार पुत्र सूरज लाल बरवार निवासी दूल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को निधियावा से  गिरफ्तार किया गया। इस घटना मे अभियुक्तों के साथ साथ आरक्षी मुकेश कुमार भी मुठभेड के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है। अभियुक्त विजय बरवार को दोनो पैरो मे, अभियुक्त दिनेश बरवार के बाये पैर मे गोली लगने से घायल हुए तथा आरक्षी मुकेश कुमार के बाये हाथ के पंजे पर गोली लगने से घायल हुए । अभियुक्तगण के कब्जे से 32 बोर देशी अवैध पिस्टल व 315 बोर का अवैध तमंचा तथा भारी मात्रा मे कारतूस/ खोखा व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं।

टिप्पणियाँ