समाजवादी नेता स्वर्गीय राज बहादुर यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सपाइयों ने याद किया
राज बहादुर यादव जैसी हस्तियां कभी कभार ही जन्म लेती है-गंगा सिंह यादव
रवि मौर्य
अयोध्या । सामाजिक सरोकारों की अमूल्य निधि व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व राज बहादुर यादव को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि राज बहादुर यादव जैसी हस्तियां कभी कभार ही जन्म लेती है ।उन्होंने कहा कि श्री यादव ने अपने राजनैतिक जीवन में सदैव गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यादव अपनी नीतियों और रीतियों के चलते समाजवादी पार्टी में खासे लोकप्रिय थे यही कारण था कि उन्होंने समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की। श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय राज बहादुर यादव ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया और राजनीति के दायरों से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों के साथ अच्छा संबंध बनाया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज स्वर्गीय राज बहादुर यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन विशाल मणि रिकी यादव अंकित यादव आशु सिंह दुर्गेश वर्मा राकेश कुमार घनश्याम यादव जगन्नाथ यादव विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें