भारी बारिश में भी जन अधिकार पार्टी का आलापुर विधानसभा में उमड़ा जनसैलाब

राम कुशल मौर्य 

अंबेडकरनगर (आलापुर)। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकरनगर जिले के आलापुर विधानसभा में 15 सितंबर को जन जागरण यात्रा के तहत मोटरसाइकिल रैली आलापुर के युवा नेता सुनील मौर्य की अध्यक्षता में तथा विधानसभा अध्यक्ष आलापुर रमेश मौर्य के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें आलापुर विधानसभा की जनता का जन सैलाब देखने को मिला। लगातार बारिश भी होती रही लेकिन जन अधिकार पार्टी का यह जनसैलाब रुकने का नाम नहीं लिया जहांगीरगंज मौर्या फार्म हाउस से शुरू हुआ यह जनसैलाब जो अछती में जाकर समापन किया। 

इस मौके पर आलापुर के युवा नेता सुनील मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य, चुनाव प्रभारी विनय मौर्य, विधानसभा संगठन मंत्री शिवेंद्र मौर्य, कन्हैयालाल गौड़ विधानसभा उपाध्यक्ष सम्राट रमेश मौर्य विधानसभा उपाध्यक्ष सुधाकर गौड विधानसभा संगठन मंत्री कमलेश मौर्य, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, मंडल प्रभारी गोरखपुर बबलू मौर्य, जिला महासचिव सुनील मौर्य जिला कोषाध्यक्ष राहुल मौर्य जुझारू कार्यकर्ता अभिमन्यु मौर्य सहित लगभग हजारों कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाया।

टिप्पणियाँ