लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बांटे जरूरतमंद लोगों को कपडे व सेनिटिज़ेर








प्रितपाल सिंह 

लखनऊ. सामाजिक स्वयंसेवी संस्था 'नेकी की दिवार की तरफ' से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने आशियाना स्थित रिक्शा कॉलोनी में असहाये व जरूरत मंद लोंगो को नए कपडे व सेनिटीज़र बांटे.


कार्यक्रम की संयोजक डॉ. प्रियंका मौर्या ने बताया की संस्था की तरफ से कोरोना काल से ही विभिन कार्यक्रमों के अंतर्गत मुफ्त राशन सेवा, गरीब लड़कियों की शादी करवाना व जरूरतमंद लोगों को कपड़ों आदि की मदद करने का काम चल रहा है. इसी के अंतर्गत आज लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मुख्य अतिथि के रूप में यहाँ आ कर अपने करकमलो से इसमें योगदान दिया.


इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे व नए कपडे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.

टिप्पणियाँ