प्रधानाध्यापक ने शिस्या के साथ रिश्ता किया शर्मसार

(मिर्जापुर- शर्मसार की घटना आई सामने)

प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद मिश्र स्कूल छोड़कर भाग चुके 

मिर्ज़ापुर. हलिया क्षेत्र की घटना बताई जा रही है जहां पर  हलिया थाने से सटा हुआ. प्राथमिक विद्यालय हथेड़ा कला की कक्षा 5 में पढ़ने वाली लड़की अनुराधा पुत्री जोगिंदर जो कि दलित परिवार की लड़की है. प्राथमिक विद्यालय हथेड़ा में कक्षा 5 में पढ़ती है. 14 सितंबर 2021 को जब वह स्कूल पहुंची तो वहां के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद मिश्र उस लड़की से पीने के लिए पानी मंगवाया जब लड़की पीने का पानी लेकर ऑफिस में पहुंची तब गुरु जी ने उसको किताब दिखाने के बहाने अंदर ले गए, और अपने ही शिष्या के साथ जोर जबरदस्ती करने लगे. 

शरीर के और हिस्सों पर दबाव डालने लगे जब लड़की चीखने चिल्लाने लगी तब प्रधानाध्यापक ने बच्ची को छोड़ दिया. और जातिसूचक गाली गलौज देते हुए डांटने लगे बच्ची डर कर अपने घर चली गई. 

घर पहुंचने के बाद अपनी मा से रोते हुए अपने साथ घटी घटना की सारी बात बताई इस बात को लेकर पीड़िता के पिताजी स्कूल पर गए तब तक प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद मिश्र स्कूल छोड़कर भाग चुके थे. उसी समय उनके नंबर पर फोन लगाया गया. तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. उसी दिन पीड़िता के पिता हलिया थाने पर जाकर प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद मिश्र के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया.   

कल  CO लालगंज उमाशंकर सिंह व थाना प्रभारी हलिया अपने पुलिस बल के साथ हथेड़ा प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे पीड़िता को बुला कर बयान लिए. 

मीडिया पत्रकारों ने वहां पर उपस्थित अध्यापकों से इस घटना बारे में पूछा तो विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका के द्वारा प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद मिश्र को बचाने व घटना को छिपाने के लिए पल्ला झाड़ रहे है. जबकि प्राथमिक विद्यालय के बगल रहने वाले पुरुष महिलाओं व बच्चों से  पता चला कि वह लड़की 14 सितंबर 2021 को स्कूल आई थी प्रधानाध्यापक जोर जबरदस्ती किया.

जब से विद्यालय खुला है छात्रा प्रतिदिन स्कूल आती थी. इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार ऐसी हरकत स्कूल में कार्यरत खाना बनाने वाली दाई के साथ भी किया जा चुका है. इसलिए प्रधानाध्यापक सुरेश मिश्रा का मनोबल काफी बढ़ गया है जब इनका विरोध किया जाता है तो लोगों को डराता धमकाता है। यह शर्मसार करने वाली घटना हलिया क्षेत्र में आग की तरह फैला हुआ है. लालगंज COउमाशंकर सिंह का कहना है अपराधी को नौकरी से बर्खास्त कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा.

टिप्पणियाँ