लखनऊ के माल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

लेखराम मौर्य

लखनऊ आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड  माल लखनऊ की ग्राम पंचायत सैदापुर के मजरे गढ़ीहार में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ के प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो प्रकाश चंद्र सक्सेना के निर्देशन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान छोटेलाल एवं प्रभारी कैम्प डॉ पी के श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के  ब्लॉक प्रमुख पति रामकुमार राही एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति दिलावर, विकास किशोर, राम औतार  तथा लेखपाल सुनील कुमार द्वारा कैम्प के परामर्शदाता चिकित्सकों का स्वागत किया गया। 

इस कैम्प में आस पास के गांवों से आए मरीजों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ पी के श्रीवास्तव ने कोविड एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति ग्रामीण जनता को जागरूक किया।

उक्त कैम्प में लगभग 500 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क औषधियां उपलब्ध कराई गईं। कैम्प में डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ महेश नारायण गुप्त, डॉ अनंत कृष्ण, डॉ धर्मेंद्र, डॉ दीपक मिश्र तथा रेजिडेंट डॉक्टर्स, इंटर्न एवं फार्मासिस्ट श्याम लाल, कन्हैया लाल एवं चिकित्सालय कर्मचारी धीरेंद्र तिवारी, आलोक सिंह तथा दीवान सिंह ने कार्य में सहयोग प्रदान किया।


टिप्पणियाँ