जन समस्याओं के निराकरण को लेकर नगर आयुक्त से मिली सपा नेत्री सरोज यादव
रवि मौर्य
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष महिला सभा ने नगर निगम में नगर आयुक्त विशाल सिंह को दिया मांग पत्र, जिसमें शहर की समस्याओं के विषय में नगर आयुक्त जी को अवगत कराया। प्रमुखता से वार्ड नंबर 21 में जलभराव, निकास नाली में रिपेयरिंग कर बहाव के विपरीत बनाए गए ढलान के कारण जल निकासी किसी तरफ ना होने से नाली में हमेशा पानी भरा रहता है।बरसात होने पर बहाव न होने से सड़क पर जलभराव हो जाता है।जल निकासी ना होने से गंदगी नाली में जमी रहती है, जिससे मच्छर जनित रोग एवं बीमारी फैलने की प्रबल संभावना सदैव बनी रहती है। वार्ड नंबर 21 में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा दी गई धनराशि का दुरुपयोग कर पार्षद द्वारा ईर्ष्या द्वेष की भावना से पूर्व बनी निकास नाली में बहाव के विपरीत ढलान कराया गया, जिस ओर जल निकासी है ही नही। श्रीमती यादव ने नगर आयुक्त से भगत सिंह वार्ड नंबर 21 में पार्षद द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराने तथा पार्षद एवं अन्य जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने तथा हंस नगर कॉलोनी में हो रहे जलभराव की समस्या को दूर कराए जाने की मांग की। नगर आयुक्त जी ने इन समस्याओं को तत्काल निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सपा नेत्री सीमा मौर्य, कुसुम लता, कविता, रवि प्रताप, चंदन आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें