सटोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चौकी प्रभारी अलर्ट
संवाददाता संजय गोस्वामी
आगरा यूं तो पूरे शहर में सटोरियों का आतंक बना हुआ है और उस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी अलर्ट रहती है वही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना से लेकर चौकी प्रभारी तक सटोरियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है उसी की चले चौकी प्रभारी दयालबाग सुमित कुमार नागर
के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 26 सितंबर को सटोरिया राजेन्द्र पुत्र राधाकिशन निवासी 37/377 नगला पदी विद्या नगर को गिरफ्तार किया गया। सतगुरु राजेंद्र को गिरफ्तार करने के दौरान जमा तलाशी मे 5025 रुपए बरामद किए गए गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी दयालबाग सुमित कुमार नागर , मुख्य आरक्षी प्रमिल कुमार, आरक्षी नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें