अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
प्रमुख संवाददाता
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक को सौंपा गया ज्ञापन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अध्यापक/कर्मचारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। 1अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हम प्रार्थीगर्णों की बुढापे में सेवानिवृत के बाद दी जाने वाली पुरानी पेंशन को समाप्त कर दिया गया है तथा नई पेंशन योजना लागू कर दिया गया है जिससे सम्पूर्ण भारत में 5 लाख से 10 लाख उत्तर प्रदेश में युवा शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारीगणों में निराशा है तथा हम प्रार्थीगणों एव हमारे परिवार का जीवन वृध्दावश्या में कष्टकारी तथा अंधकारमय हो जाएगा।
पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत एकत्रित धनराशि का प्रयोग देश के विकास के लिए किया जाता है जबकि नयी पेंशन योजना में एकत्र घनराशि का प्रयोग चंद पूँजीपतियों के द्वारा किया जाएगा जो कि देश हित में नहीं है। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भी पुरानी पेंशन को शिक्षकों,कर्मचारियों एवं अधिकरियों का अधिकार बताया गया है पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षक/कर्मचारी अधिकारी लगातार सरकार से माँग कर रहे हैं तथा इसके लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलनरत हैं आप महोदय द्वारा भदोही जिले के दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में सरकार बनने के बाद शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकरियों की पुरानी पेंशन बाहाल करने की बात कही गयी जिससे हम सभी शिक्षकों , कर्मचारियों एवं अधिकारियों में खुशी का माहौल है तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए आशान्वित हैं पूर्व में भी वर्तमान सरकार द्वारा सरकार बनने से पहले पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया गया था परन्तु सरकार बनने के बाद वर्तमान सरकार अपना वादा भूलकर हम शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकरियों के साथ छल किया है लेकिन हमें विश्वास है कि आप अपने वादे को उ० प्र० विधान सभा चुनाव 2022 में सरकार बनाने के बाद पूरा करेंगे क्योंकि आपने पूर्व में भी सरकार में आने के बाद अपने किये गये वादे को पूर्ण किया है। उत्तर प्रदेश के शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बुढ़ापे के कष्ट को दृष्टिगत रखते हुए उ०प्र० विधान सभा चुनाव 2022 में सरकार बनाने के बाद पुशनी पेंशन को लागू करके हम प्रार्थीगर्णों को एक महत्वपूर्ण सौगात देंगे और पूरे देश में नजीर पेश करेंगे हम सभी शिक्षक/कर्मचारी अधिकारी उ० प्र० विधान समा चुनाव 2022 में आपके लिए मंगल कामना करते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें