सेन्टग्रमीण स्वरोजगार परीक्षण सस्थान के द्वारा बी सी सखी को दिया गया प्रमाण पत्र



प्रमुख संवाददाता 

देवरिया | सेन्टग्रमीण स्वरोजगार परीक्षण सस्थान के द्वारा बी सी सखी को दिया गया प्रमाण पत्र बी सी सखी को दिया गया परीक्षण आजीवक मिशन के तहत बी सी सखी को दिया गया परीक्षण सफलतापूर्वक  हुआ   बैंको और ग्रहको के बीच मध्यवर्ति बनने के लिए स्थानीय सन्गठन  प्रणाली के प्रयोग का एक प्रयास कारोबार प्रतिनिधि बैंको के लिये अब तक बैंकिंग  सेवा प्रदान करने का गावो को शामिल करने का आदर्श रास्ता है बी सी सखी योजना के अंतर्गत महिलाओ को प्रति माह रु 4000 प्रदन किया जायेगा अच्छा काम करने पर उन्को  प्रोतसाहन राशी प्रदान  की जायेगी समूह से जुड़ी महिलाओ को स्टापेड  भी प्रदान किया जायेगा  इस योजना के माध्यम से  प्रदेश के ग्रमीण  नागरिको को बैंकिंग  सुविधा प्रदान करने के लिये  सखी योजना का आरम्भ किया गया  इस योजना के अंर्तगत बैंक से सम्वन्धित सुविधाओ को प्रत्येक ग्रामीण  नागरिको के घर तक पहुचाया जायगा इस योजना के अंतर्गत परिक्षण  प्रदान करने के लिये 30 महिलाओं का बेंच बनाया गया है बैंक सखी  स्किम जिससे  ग्रामीण  महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने पर  जोर दिया जाता है

टिप्पणियाँ