गरीब किसान कल्याण मेला सिर्फ सरकारी योजनाओं के प्रचार तक

शौचालय में ताला लटकने से आम जनता इधर-उधर भटकती नजर आई..








राज्य सरकार द्वारा सीमित होकर रह गया 

लेखराम मौर्य 

लखनऊ।  राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए प्रदेश स्तर पर विकास खंडों में  मेलों का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में विकासखंड माल एवं मलिहाबाद में नैनो का आयोजन किया गया था जिसमें कई विभागों ने अपने अपने उत्पादों एवं  योजनाओं के स्टाल लगाए थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृत पत्र वितरित करने के साथ ही राशन वितरित किया गया।


बता दें कि पिछले महीने की 28 तारीख को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड परिसर में निर्मित किए गए हाईटेक शौचालय का उद्घाटन किया जाना था परंतु उनकी अनुपस्थिति में जिला विकास अधिकारी ने हाईटेक शौचालय का उद्घाटन किया था परंतु उसमें आज तक ताला पड़ा हुआ है जबकि कई कार्यक्रम विकास खंड कार्यालय में आयोजित किए जाते हैं जिनमें आम जनता की हिस्सेदारी होती है।  

भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक धरने का आयोजन किया गया था उसके बाद आज  किसान मेले का आयोजन किया गया था जिसमें दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष विकलांग उपस्थित थे जिनके लिए कहीं शौचालय की व्यवस्था नहीं है जो शौचालय बने हुए हैं उनमें इतनी गंदगी है कि कोई भी जाना नहीं चाहता है। मेले के अवसर पर भी हाईटेक शौचालय में ताला लटकने पर कई लोगों ने  विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों पर सवाल उठाए। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी प्रतिभा जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और ताला भी नहीं खुलवा सकी।

टिप्पणियाँ