ठेला पटरी व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा



-बेनीपुर के ठेला पटरी व्यापारियों को उजाड़ने का मामला गरमाने लगा 

-बेनीपुर के ठेला पटरी व्यापारियों को उजाड़ने का मामला गरमाने लगा

-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की।

विशाल कुशवाहा 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर के ठेला पटरी व्यापारियों के उजाड़ने का मामला गरमाने लगा है। रविवार दोपहर बाद सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने कहा कि इस सरकार में रसूखदारो, भूमाफ़ियों का हौसला बुलंद हैं और पुलिस व्यापारियों पर अत्याचार कर रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही आलाधिकारियों से मुलाक़ात कर यह मामला उठाते हुए पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण क़ानून 2014 लागू कराने और पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित करने की माँग रखी जाएगी। 

यहाँ पर योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ व्यापारी समाज के साथ खड़े है। चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों के अंदर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हटाएँ गए पटरी व्यापारियों को पुनः नहीं बसाया गया तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार गुप्ता, योगीराज सिंह पटेल, विनोद कुमार, गणेश शर्मा आदि ने पीड़ित सुरज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार सोनकर, श्यामरथी सोनकर, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, गोलू, सोनू, रोहित, रिंकू, रमेश, कमलेश, अनीता, राजेंद्र वर्मा आदि व्यापारियों से मुलाक़ात किया।

टिप्पणियाँ