समाजवादी पार्टी छोड़ ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता सदस्यता
रवि मौर्य
अयोध्या। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने दौलतपुर निवासी अशफाक खां व कल्लू खां अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी कैंप कार्यालय नौवा कुआं पहुंच कर समाजवादी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाअध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी छोड़ कर आए सभी को पार्टी का झंडा सौंपकर कांग्रेस परिवार में सम्मिलित किया।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने सभी को पुष्प देकर कांग्रेस परिवार का सदस्य बनने पर बधाई दी।जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी ने कांग्रेस की रीति नीति में विश्वास कर कर आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उन्होंने कहा मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं की पार्टी आपके हर सुख दुख में सदैव आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी और आपके हर हक व हुकूक की लड़ाई आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से अशफाक खां, कल्लू खां, रामनाथ यादव, विपिन शर्मा, अनवर अहमद, पप्पू खान, शराफत खान आदि रहे।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, वरि. नेता छवि राज यादव, युवा नेता दिनेश यादव, कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष राम सागर यादव, जिला सचिव अमरजीत रावत, राकेश यादव गुड्डू आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें