बरसात क्या हुई गरीब पंचम यादव पर पहाड़ टूट पड़ा۔
ब्लॉक जहानागंज के लप्सीपुर गाँव मे मकान ध्वस्त,3 मवेशियों की दबकर मौत
जितेंद्र मौर्य
आजमगढ़ ब्लाक जहानगंज के लप्सीपुर गाँव निवासी अति गरीव पंचम यादव का कच्चा मकान भारी बरसात के बजह से हुवा धराशाही। उसी मकान में खाने का राशन,व लकड़ी इंधन, भी माटी में विलय हो गया है। जिसमें बंधे हुवे तीन मवेसी,दो गाय व एक बकरी की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार पंचम यादव गाँव के अति गरीव आदमी है। जिनके पास कुल लगभग छ बिस्सा खेत है। गरीब की मार झेलते हुवे तीन बिटिया व दो बेटों के साथ किसी तरह जीवन यापन करते हैं।
बरसात क्या हुई कि इस गरीब पंचम यादव पर पहाड़ टूट पड़ा।
मकान की खबर सुनते ही ग्राम प्रधान दुर्गविजय राम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों संघ काफी प्रयास किया गया कि बेचारे गरीव पंचम यादव का राशन व अन्य गृहस्ती का सामान बच जाय।
प्रधान ने आस्वासन दिलाया कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि सरकार द्वारा जो भी मदत मिलेगी हम पूरा दिलाने का काम करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें