भाजपा ने अपने ही पिछड़े वर्ग के नेताओं का किया है अपमान- तेज नारायण पांडेय पवन
रवि मौर्य
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साढे 4 वर्ष पूरे होने एवं जनपद अयोध्या में भाजपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करने को लेकर सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय ने प्रेस वार्ता कर कहां यूपी सरकार के साढे 4 साल रहा प्रदेश में जंगलराज।
सरकारी रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, अगड़ों, पिछड़ों, दलित, मुस्लिमों की हत्याएं हुई, ज्यादातर अत्याचार पिछड़ों और दलितों के साथ हुई। तमाम लोगों के फर्जी एनकाउंटर हुए, फर्जी मुकदमे लगाए गए, अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के पीछे मध्य रात्रि को बुलडोजर से तमाम पिछले लोगों के घरों को गिराया गया, एयरपोर्ट विस्तार के नाम का अगड़ों, पिछड़ों को डरा धमका कर जोर जबस्ती कर उनकी जमीनें ली गई हैं, प्रदेश में बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ। प्रदेश में हिंदूवादी योगी आदित्यनाथ की सरकार में हाथरस में दलित बेटी केशव को मध्य रात पेट्रोल डालकर जलाया गया, भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन इनको चिढ़ाने जैसा है। पटेल समाज, निषाद समाज, विश्वकर्मा समाज, राजभर समाज पिछड़े वर्ग के लोगों की हत्या हुई। लोग मारे गए हैं।अपमानित किए गए हैं। राजधानी में अपने अधिकारों के लिए धरना दे रहे पिछड़े वर्ग के छात्रों पर योगी सरकार द्वारा लाठियां भांजी गई जिनमें तमाम छात्रों के हाथ पैर टूटे हैं ये है योगी सरकार की साढे 4 साल की उपलब्धियां।अगड़ा हो पिछड़ा हो दलित हो या मुसलमान हो सारे लोग अपमानित किए गए। डिप्टी सीएम केशव मौर्या जी वह समय भूल गए जब एनेक्सी से उनकी नेम प्लेट हटा दी गई।स्टूल पर बैठे हुए फोटो वायरल हुई थी । कल्याण सिंह के निधन के दौरान कुछ नेता सोफे पर थे तो कुछ कुर्सी पर बिठाए गए थे। उसकी भी फोटो वायरल हुई थी। वह भी पिछड़े वर्ग से ही आते हैं। यह है भाजपा में पिछड़े वर्ग के लोगों का सम्मान।उनकी आत्मा रोती होगी कि वह किस दल में राजनीति कर रहे हैं। पिछड़े वर्ग के।लोगो को सम्मान दिया है तो मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी ने दिया है। उत्तर प्रदेश की जनता इस जंगलराज से आजिज आ चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें