जरूरतमंद असहाय बच्चों की सेवा करने के लिए दीप्ति सिंह ने हासिल किया उच्च शिक्षा










राम कुशल मौर्य 

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर जगदीशपुर गांव निवासी पारस सिंह की बेटी दीप्ति सिंह ने जिले का मान बढ़ाया आर्थिक तंगी से जूझते परिवार की दीप्ति को कानपुर आईआईटी ने रिसर्च फेलेशिप पर अमेरिका में रिसर्च व पढ़ाई करने का मौका दिया।

दीप्ति ने हाई स्कूल की शिक्षा श्री राम आदर्श इंटर कॉलेज और इंटर की शिक्षा बाल विद्या बिंदु बीएससी की शिक्षा संत द्वारिका प्रसाद महाविद्यालय परास्नातक की शिक्षा उन्होंने सुल्तानपुर के के कॉलेज से ली इसके बाद उन्होंने सेंटर ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट लखनऊ में पीएचडी की आईआईटी कानपुर मैं एसोसिएट माइक्रो लॉजी मे रिसर्च किया

उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने उन्हें रिसर्च फैलोशिप के तहत अमेरिका में रिसर्च वा अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया। दीप्ति सिंह अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र जगदीशपुर गांव के किसान पारस सिंह की बेटी हैं जो बचपन से पढ़ाई में अव्वल रही जिनका बचपन से सपना था अपने माता पिता गांव क्षेत्र वह जिले का नाम उच्च स्तर पर ले जाएं।

दीप्ति की इस उपलब्धि की जानकारी परिजनों व शुभचिंतकों को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी दीप्ति के बड़े भाई लोकेश सिंह ललित सिंह और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अकबरपुर तहसील संयोजक हिमांशु से बात होने पर बताया कि बहन दीप्ति का बचपन से सपना था की उच्च शिक्षा हासिल कर माता पिता का नाम रोशन कर गरीब असहाय बच्चों की मदद करना नई सुविधाओं से परिचय कराना अतः दीप्ति को परिवार के साथ साथ गांव वालों ने खुशी खुशी अमेरिका के लिए प्रोत्साहित कर रवाना किया।

टिप्पणियाँ