दिव्यांग सपा नेता ने सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर बेंचकर सरकार को दिखाया आइना
रवि मौर्य
अयोध्या। दिव्यांग सपा नेता ने सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर बेंचकर सरकार को दिखाया आइना। मात्र 499 रुपये में जनपद के मव्ई ब्लॉक के बाबूपुरवा ग्राम सभा में बेचा समाजवादी घरेलू गैस सिलेंडर।दिव्यांग नेता समरजीत का बयान -जब सिलेंडर 400 रुपये का था तो भाजपा के लोग सिलेंडर की महंगाई को लेकर रोते थे रोना। आज सिलेंडर 950 रुपये का हो जाने से गरीब जनता हो रही है।
ग्रामीण जनता चूल्हा और लकड़ी जला कर खाना बनाने को है मजबूर। ऐसे में हमने समाजवादी सिलेंडर सस्ते दाम पर ग्रामीणों को बेचकर राहत देने का किया काम। साथ ही सरकार को भी चेताते हुये कहा कि जनता अब इस सरकार में कमरतोड़ महँगाई से हो चुकी है त्रस्त। अब वह इस सरकार का अत्याचार और सहने वाली नहीं। जनता ने 2022 के चुनाव में अखिलेश को जिताने का बना लिया है मन। 2022 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर गरीबों को राहत देने का करेगी काम।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें