बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर न्याय दिलाने का संकल्प -सीमा कुशवाहा
कार्यालय संवाददाता
लखनऊ. बहुचर्चित ‘निर्भया प्रकरण’ की मुख्य अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने अभाकुम के आमंत्रण पर प्रदेश के कार्यालय एव नीरज कुशवाहा के आवास हिंद नगर, लखनऊ में पहुंच कर मुलाकात की.
लगातार आर्थिक रूप से कमजोर और शोषित समाज की बेटियों पर बढ़ते हुए सामाजिक अपराधों और अपराधियों को सजा दिलवाने और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने हेतु उनके प्रयासों को प्रदेश की कार्यकारिणी ने जानकारी ग्रहण की.
महासभा ने गत दिवस डॉली कुशवाहा (कानपुर), तीन सप्ताह पूर्व सीतापुर की घटना एव समाज की बच्ची पर ऐसिड डालने वाली अन्य घटना पर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. लखनऊ में इसी प्रकार के अन्य प्रकरण सम्बंधी हाईकोर्ट में ४ घंटे से भी ज़्यादा बहस के बाद महासभा के कार्यालय मे अपना तीन घंटा देते हुए कानपुर की घटना की जानकारी लेते हुए.
पुलिस कमिश्नर से वार्ता कर घटना स्थल कानपुर के लिए सायं सात बजे रवाना हुई. रात्रि १२ बजे सीमा कुशवाहा घटना स्थल कानपुर में निरीक्षण कर रही थी. महासभा आप जैसी समाज सेविका जो अपनी स्वयं की अर्थ व्यवस्था से इस प्रकार के प्रकरणों पर पीड़ित परिवार की निःशुल्क मदद कर महिलाओं की आवाज़ को बुलंद कर उनके हक़ और इंसाफ़ के लिए खड़ी रहती हैं. इसमें कोई शक नहीं की इस प्रकार अपराधियों के विरुद्ध उनके प्रयास से वह अपनी जान को भी उन्ही शातिर अपराधियों से ख़तरे में डाल रही है.
अतः अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की प्रदेश इकाई अपने समाज की बेटी सीमा कुशवाहा और समाज सेविका हेतु भारत सरकार से विशेष सुरक्षा देने हेतु आग्रह करेगी. अधिवक्ता सीमा कुशवाहा को उनके सफल प्रयासों और सफलता हेतु समाज की तरफ़ से नीरज कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष (अभाकुम) उत्तर प्रदेश हमेशा आभारी रहेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें