डेंगू मरीज़ की जानकारी छिपा रहे हैं प्राइवेट अस्पताल

 


वीर यादव 

लखनऊ प्राइवेट अस्पताल डेंगू मरीज़ों को इलाज तो कर रहे हैं लेकिन उसकी जानकारी छिपा रहा है हालात यह है कि लक्षणों के बावजूद इलाज संबंधी  दस्तावेज़ो में डेंगू का ज़िक्र नहीं कर रहे है ।सीएमओ दफ़्तर को भी मरीज़ों की सूचना नहीं दे रहे है। नतीजतन स्वास्थ्य विभाग को डेंगू मरीज़ों की हक़ीक़त नहीं पता चाल रही है बीते शुक्रवार को डेंगू के लक्षण वाली युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई ।गोमती नगर के निजी अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा था युवती का प्लेटलेट्स काउंट कम था। रक्तस्त्राव भी हो रहा था। परिवारीज़नो के लक्षणों के आधार पर डॉक्टर से बीमारी पूछी  तो डॉक्टर ने डेंगू बताया। पर किसी भी रिपोर्ट में ज़िक्र नहीं किया । इसी तरह तेज बुखार शरीर पर चकत्ते समेत दूसरे लक्षण वाले तमाम मरीज़ प्राइवेट अस्पतालों में पहुँच रहे हैं और CMO डॉक्टर मनोज अग्रवाल के मुताबिक़ सभी प्राइवेट अस्पतालों को डेंगू मरीज़ों की जानकारी देने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अभी तक किसी भी अस्पताल डेंगू मरीज़ की पुष्टि का इलाज संबंधित जानकारी नहीं दी है

टिप्पणियाँ