उत्सव के की तरह मनेगा सास-बेटा-बहू सम्मेलन

-विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिया जाएगा परिवार नियोजन का सन्देश

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया। खुशहाल परिवार के लिए सास, बेटा और बहू को जागरूक किया जायेगा ताकि वह दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करने के साथ ही छोटे परिवार के बड़े फायदे बता सकें। इसके लिए आगामी 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर के दौरान सास, बेटा और बहू सम्मेलन उत्सव की तरह मनाये जाएंगे। सम्मेलन उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आयोजित होंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आपसी संवाद, पारस्परिक अनुभवों, रूचिकर खेलों के माध्यम से परिवार नियोजन का संदेश दिया जाएगा। सम्मेलन के दौरान पुरुष की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बेटे की प्रतिभागिता जरूरी है। बेटा से आशय सम्मेलन में भाग लेने वाली बहू के पति से है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारी के लिए जनपद स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आशा व एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि सास - बेटा और बहू सम्मेलन में प्रतिभागियों का परिचय, खेल का आयोजन, अनुभव साझा, परिवार नियोजन संबंधी संवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, संदेश और शपथ तथा पुरस्कार और शगुन किट का वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ी प्रत्येक आशा कार्यकर्ता का दायित्व होगा कि वह प्रत्येक सम्मेलन में 8-10 परिवार से सास, बेटा और बहू को प्रतिभाग कराएं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का अनुश्रवण जिले तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ  विभिन्न पार्टनर संस्थाओं के माध्यम से भी कराया जाएगा। सम्मेलन में सम्मिलित किए जायेंगे यह लोग -एक वर्ष के दौरान नव विवाहित दंपत्ति -एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम वाली गर्भवती -ऐसे दंपत्ति जिन्होंने परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपनाया -ऐसे दंपत्ति जिनके दो या तीन बच्चे हैं -ऐसे दंपत्ति जिनका विवाह से दो वर्ष बाद पहला बच्चा हुआ हो -ऐसे दंपत्ति जिनके पहले और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन वर्ष का अंतराल हो -ऐसे दंपत्ति जो दो बच्चों के बाद स्थायी साधन अपनाये हों।

टिप्पणियाँ