इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए चेहल्लुम मनाया गया

 

रवि मौर्यअयोध्या । चेहल्लुम के मौके पर  चेहल्लुम जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। कोविड़ 19 के चलते विगत दो वर्षों से चेहल्लुम जुलूस नहीं निकाला गया था इस बार प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद शहर के राठ हवेली और इमामबाड़े में इमाम हुसैन के 72 साथियों का चेहल्लुम बड़े ही गमगीन माहौल और अकीदत से मनाया गया

चेहल्लुम के प्रोग्राम में इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए  जंजीर और कमा का  मातम किया गया जगह-जगह कर्बला के शहीद प्यासों के नाम पानी की सबील भी लगाई गई  इसके अलावा चाय के स्टॉल खाने का भी इंतजाम किया गया इस मौके पर ताजिया दरान कमेटी के अध्यक्ष हसन इकबाल, कन्वीनर अशफाक हुसैन जिया, अकबर हुसैन आब्दी, परवेज हुसैन, जाकिर हुसैन पाशा, वसी हैदर गुड्डू , मुनीर आबदी, तजिया दरान कमेटी के सचिव मोनू मिर्जा, ताजिया दरान कमेटी के हामिद जफर मीसम, सुहेल आब्दी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ