राष्ट्र की बात चैनल की बड़ी सफलता

राष्ट्र की बात मीडिया का असर.. 



हरकत में आया प्रशासन...


रमेश कुमार 

मिर्ज़ापुर। कल हमने आपको एक मामला उत्तर प्रदेश मिर्जापुर कोतवाली लालगंज हलिया थाना क्षेत्र के अहूंगी कला  का दिखाया था, ज्यो ही यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली प्रशासन एवम विधायक सहित आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए, तत्काल इस मुद्दे पर छावने के विधायक राहुल प्रकाश संज्ञान लेते हुए आनन फानन में CO लालगंज एवम कोतवाल लालगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि मामले में 4 से 5 साल से लापरवाही करते आ रहे उन सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही करें अगर इस महिला को न्याय न मिला तो मैं माननीय मुख्यमंत्री के पास इस मामले को ले जाऊंगा और निश्चित तौर पर कोर्ट में जाते हुए इस मामले में महिला को न्याय दिलाने का कार्य करूंगा, प्रताड़ित महिला के पास खाने-पीने एवं रहने की व्यवस्था नहीं थी जिसके लिए विधायक ने ₹5000 की सहयोग राशि के साथ रहने की व्यवस्था एवं सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को देते हुए यह कहा कि मामले में किसी भी प्रकार के हीला हवाली नहीं चलेगा, छानवे विधायक राहुल प्रकाश ने हमारे स्थानीय संवाददाता को फोन पर बताया कि महिला को आवास विधवा पेंशन राशन कार्ड जॉब कार्ड आयुष्मान कार्ड इत्यादि व्यवस्था करेंगे एवं समुचित कार्रवाई होने तक इस मामले पर गिद्ध दृष्टि रखेंगे।


आपको बता दें कि हमारे न्यूज़ चैनल ने कल के कवरेज में विधवा महिला सुजीता मौर्य (काल्पनिक नाम) को दबंग दलित परिवार द्वारा जबरन शारिरिक संबंध बनाने एवम गुप्तांग में लाठी डालने वाले मामले को दिखाया था ,जिसके पास दो लड़की वह एक लड़का है जिसको बेदर्द लोगों ने महिला सुजीता (काल्पनिक नाम) मौर्य को को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए आए दिन प्रयास करते थे, जिस कारण महिला डर कर अपना घर छोड़कर जंगल की तरफ गांव में ₹500 किराए पर कच्चा मकान लेकर रह रही थी, जिसके अब रहने एवम खाने की व्यवस्था छानवे विधायक राहुल प्रकाश के द्वारा किया गया, एवम प्रशाशनिक अमले को इस मामले को गम्भीरता से लेने एवम पारदर्शिता बनाते हुए दोषियो पर कठोर कार्यवाही के लिए आदेशित किया।

टिप्पणियाँ