अयोध्या की धरती से भारी तादाद में कांग्रेसी पहुंचेंगे लखनऊ
रवि मौर्य
अयोध्या। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी के दो दिवसीय 10 सितंबर व 11 सितंबर को लखनऊ दौरे में अयोध्या जनपद की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में अयोध्या कांग्रेसजनों ने लखनऊ पहुंचने हेतु तैयारी बैठक कर रणनीति तय की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया। प्रदेश सचिव/जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा ने उपस्थित सभी लोगों से विचार-विमर्श कर सभी को जिम्मेदारी सौंप कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करते हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वाहन किया।जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रभारी को विश्वास दिलाया कि सरकार कितने ही हथकंडे अपना ले परंतु अयोध्या के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हर हाल में लखनऊ पहुंचेंगे।प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने कहा कि जो जिम्मेदारी हम को सौंपी गई है एक-एक कार्यकर्ता उस पर पूरी तरह खरा उतरेगा। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में सरकार के इशारे पर शासन द्वारा अवरोध प्रदान करने की पूरी कोशिश की जा रही है उन्होंने बताया प्रियंका गांधी 9 अगस्त को ही लखनऊ पहुंच चुकी हैं आज की तैयारी में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास,महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मधु पाठक,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,शारद शुक्ला,वेद सिंह कमल,बृजेश सिंह रावत,अमरीश पाण्डेय,रामकरन कोरी,अनूप मिश्रा,राम नरेश मौर्य,उमेश उपाध्याय,बसंत मिश्रा,भीम शुक्ला,शिवम पाण्डेय,अब्दुल हकीम,नीलम कोरी,राजदेव वर्मा,विनोद यादव,रुद्र प्रताप सिंह रिशु,अजीत वर्मा,राम चरित्र मौर्य,गणेश दत्त पांडे,बलवीर सिंह कोरी,अमरजीत रावत,द्वारिका पाण्डेय आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें