पीपुल्स एसोशिएशन की नई ब्रांच का उद्घाटन
समाज के हर व्यक्ति की मदद करना संस्था का ध्येय..
..वरिष्ठों की टीम सक्रिय होकर करेगी जनसेवा
संजय मौर्य
कानपुर। सामाजिक संस्था एनजीओ, पीपुल्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपनी नयी ब्रांच का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में एनजीओ के चेयरमैन देवेन झा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ ब्रांच ना होने की वजह से नोएडा वासियो और उनके बीच संचार माध्यम मे बहुत समस्या आ रही थी इसलिए सभी की सहायता के उद्देश्य से यहाँ ब्रांच का उद्घाटन किया गया। देवेन झा जी ने कहा कि आप एनजीओ के सभी सदस्य मेरे अपने परिवार सामान्य हैं, इसलिए मैं चारों पहर आपकीे सहायता हेतु सदैव तत्पर रहूँगा।
इस समारोह मे चेयरमैन देवेन झा की माता रंजना झा, उनके नाना गंगाधर झा, उनके अजीज मित्र एवं अभिनेता जितेन्द्र अग्रवाल, उनके स्कूल के साथी विनीत राय, अनुज चंदेला, सचिन कुमार, एकता एनजीओ के अध्यक्ष जतिन, सीए मनोज गुप्ता, ज्ञान द्रष्टि फाउन्डेशन की अध्यक्षा नित्या सेन गुप्ता के साथ- साथ बहुत से सहयोगी संस्थाओं के सदस्य भी सम्मलित थे।
इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रूमा पाठक और वरिष्ठ पत्रकार अनुलता पाण्डेय भी मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश भगवान की स्थापना तथा कथा पूजन और हवन से किया गया। उसके पश्चात देवेन झा ने अपनी माता जी और अन्य लोगों के साथ रिबन काट कर ब्रांच का उद्घाटन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें