बाबा हज़ारा बाग परिसर में लोगों ने बना डाला अवैध कूड़ा घर۔۔



संजय सिंह 

लखनऊ | जहां एक ओर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लोगों से प्रदूषण न फैलाने की करता है अपील तो वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा लगातार फैलाया जा रहा है प्रदूषण देवी दास मार्ग पर स्थित बाबा हज़ारा बाग परिसर में लोगों ने बना डाला है अवैध कूड़ा घर स्थानीय लोगो द्वारा कूड़े में पड़े फोम के गद्दे में लगाई गई आग 

फॉर्म के मोटे गद्दे के जलने से उठ रहा भीषण धुंआ


आसपास के लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत लखनऊ नगर निगम जोन 6 के अंतर्गत आने वाले बाबा हजारा बाग का मामला 

टिप्पणियाँ