महीला व सभी परिवार को जान माल का है खतरा?
..जिसकी जिम्मेदारी होगी हलिया पुलिस की!
हलिया पुलिस की भारी लापरवाही FIR दर्ज होने पर भी नहीं कर रहे अपराधी को गिरफ्तार..
संतोष कुमार
मिर्जापुर. हलिया क्षेत्र के मुडपेली गांव के निवासी बालिस्टर गौतम ने बातचीत कर पत्रकारों को जानकारी देकर घटना से अवगत कराएं की बलिस्टर की पत्नी इंद्रावती देवी को विपक्षी कृष्ण कुमार व पिंटू पुत्रगढ़ राम निहोर व लवलेश व अखिलेश पुत्रगण कृष्ण कुमार यह चारों व्यक्ति मिलकर महिला को मारे पीटे व अश्लील हरकत किए.
विपक्षी आए दिन कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं विपक्षी दबंग व सरहंग हैं सक्षम अधिकारियों से आग्रह है की मुकद्दमा के ऐसी धाराओं में पुलिस द्वारा अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए लेकिन अपराधी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं किया प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार पर आए दिन दोबारा घटना को विपक्षी अंजाम दे सकते हैं अगर ऐसा घटना हुआ तो जिम्मेदार पुलिस होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें