जनपद फिरोजाबाद में हर गली मोहल्ले में झोलाछाप क्लीनिक

आखिर स्वास्थ विभाग कब कार्यवाही करेगा  झोलाछाप क्लीनको के ऊपर

एम एल वर्मा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश जनपद फिरोजाबाद नहीं थम रहा झोलाछापों का कारोबार, अभियान भी हुआ बेकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ दिन पहले जलेसर रोड झील की पुलिया डॉक्टर एवरेन सिंह क्लीनिक को सील कर दिया गया था लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी के आगे अब प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान सिर्फ  कागज पूर्तियांं करने तक ही सीमित रह गए हैं प्रशासन द्वारा दिये गए आदेशों को ना मानते हुए वह अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे क्योंकि उनको पता है कार्रवाई सिर्फ एक दो घंटे की है

जब तक दुकानें बंद कर लो उसके बाद तो हमारा ही बोल बाला है। जिसके आगे अब स्थानीय अधिकारी भी अपनी अपनी खानापूर्ति कर बैठे नजर आ रहे हैं। कलेक्टर द्वारा जिले के सभी झोलाछाप क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई करने के आदेश दिय गये थे जिसमें उन्होने झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिय थे लेकिन उन आदेशों की क्लीनिक संचालक खुलेआम धज्जियां उडा रहे हैं कुछ दिन पहले जलेसर रोड झील की पुलिया डॉक्टर एवरन सिंह ए सीएमओ द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई थीऔर कुछ दुकानें सील भी कर दी थी लेकिन छापामार कार्रवाई जबतक चली

सभी झोलाछाप डॉक्टर अपनी अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिए और जबतक दुकानें बंद रखीं तबतक अधिकारी अपने तले तक नही लौट गए और फिर अगले ही दिन से निर्भय होकर अपनी दुकानों को खोल मरीजों का उपचार करते नजर आने लगे जो की खुलेआम शासन की आँखों में धूल झोंककर अपनी प्राईवेट प्रेक्टिस को जारी रखे हुए हैं और बे हिचक मासूमों की जान को खतरे में डाल उपचार करने में लगे लगे है

टिप्पणियाँ